Wednesday, June 22, 2011

जब तुम थे.......!!!!!




जब तुम थे...
तो मेरा वजूद कुछ और ही था.
जब तुम थे....
तो चेहरे की रंगत ही कुछ और थी.
जब तुम थे...
तो मुझे हवा के झोंके का एहसास दिलाते थे.
जब तुम थे...
तो मेरा विराट मस्तक तुम्हारी दुवाओ से ढका रहता था.

तुम्हारा होना...
आत्मविश्वास का होना था.
तुम्हारा होना.....
अच्छे एहसास का होना था.
तुम अब भी हो....मगर आधे अधूरे से नजर आते हो....
"ऐ बाल".... तुम यूँ छोड़कर क्यों चले जाते हो.



(श्याम तिरुवा)