रखने से ये काली दाड़ी,
नहीं बनोगे, तुम "कलमाड़ी".
खेल में "खेल" खिलाना होगा,
मोटा पैसा बनाना होगा.
अगर नहीं बन पाया खेल,
सुस्ताने चल देना जेल.
साथ में ये समझलो जी,
बनना हो गर "कनिमोझी",
जी जी जी जी करना होगा,
2 जी से घर भरना होगा.
और पिता ने साथ तुम्हारे,
कैसे भी हो चलना होगा.
बनना हो गर "कनिमोझी",
जी जी जी जी करना होगा,
2 जी से घर भरना होगा.
और पिता ने साथ तुम्हारे,
कैसे भी हो चलना होगा.
इन दोनों से ले लो सीख,
होती कैसे "डील" सटीक.
गर नेता बनना हो भाई,
सीखो खाना खूब मलाई.
No comments:
Post a Comment